
News 11 Bharat | मई 17, 2025
रांची जिला के सभी अंचलों में सरकारी भूमि को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक प्लॉट में ‘‘ सरकारी भूमि से संबंधित सूचना पट्ट ’’ लगाया जाएगा. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री द्वारा इस संबंध में जिला के सभी अंचल अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है. उन्होंने सूचना पट्ट में जिले का नाम एवं संबंधित अंचल/मौजा का नाम, हल्का संख्या, थाना संख्या, खाता संख्या, प्लॉट संख्या, कुल रकबा तथा भूमि के किस्म को भी अंकित करने का आदेश दिया है.